Kota hospital: 12 More Infants Die In Kota JK Lon Hospital, Number Of Dead Rises To 103. At least nine infants have died in the last two days of December at the JK Lon hospital, taking the death toll to 100 for the month, officials said on Wednesday. Hospital superintendent Dr Suresh Dulara said that Four children died on December 30 while five on December 31, all mainly due to low birth weight. Rajasthan Health Minister, Raghu Sharma said We are saddened by this, our responsibility is to give clinical support, several children were brought with critical ailments.
राजस्थान के कोटा में मासूम बच्चों की मौत के सिलसिला थम नहीं रहा। पिछले तीन दिन में 12 और बच्चों की मौत के साथ कोटा के जे के लोन अस्पताल में दिसंबर महीने में मरने वाले बच्चों की संख्या बढ़कर 103 हो गई है। पिछले कई दिनों से जे के लोन हॉस्पिटल में बच्चों की मौत का सिलसिला जारी है। हर दिन मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। उधर, बच्चों की मौत पर जागी राजस्थान की गहलोत सरकार ने मंगलवार को मेडिकल कॉलेज से जुड़े अस्पतालों में सभी मेडिकल उपकरणों के फंक्शनल स्टेट्स की जांच का आदेश दिया है। जे के लोन अस्पताल के सुपिरिंटेंडेंट डॉ. सुरेश दुलारा ने बताया कि 2018 में इस अस्पताल में 1005 बच्चों की मौत हुई थी जबकि 2019 में 963 बच्चों की मौत हो गई।